रांची : राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी हत्या व अपहरण जैसे वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दे रहा है तो वहीं आज रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह से टेलीग्राम मैसेंजर के द्वारा अमन साहू गैंग के मयंक सिह ने 2 करोड़ रुपया की रंगदारी मांगी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रातू रोड के रहने वाले भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह को पहले एक अज्ञात फोन आया। फोन नहीं उठाया उसके बाद करीब आधा घंटे बाद उनके मोबाइल और सोशल मीडिया टेलिग्राम मैसेंजर से मैसेज आया।मैसेज में लिखा है।”हेलो रमेश जी,मैं अमन साहू गैंग से मयंक सिंह बोल रहा हूँ, दो करोड़ रुपये नगद और आपके जितने भी लोकेशन पर बेचने का काम चल रहा सभी पे प्रति कट्टा 2 लाख।नही तो ठोंक देंगे”।इधर मैसेज आते ही रमेश सिंह ने एसएसपी से मुलाकात कर जानकारी दी है।
वहीं सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सुखदेव नगर थाने की पुलिस रमेश साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है वही सोशल मीडिया के माध्यम से मांगे गए रंगदारी की जांच की जा रही है।





Add comment