सिल्ली: सिल्ली स्टेडियम परिसर में चल रहा इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के द्वारा निशुल्क बिल्डिंग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंडो डेनिश टूल रूम के द्वारा बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की राह दिखाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षत कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इंडो डेनिश टूल रूम के वरीय प्रबंधक आशुतोष कुमार ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। ताकि युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयं स्वोजगार से जुड़ें और अन्य लोगों के लिए भी रोजगार उत्पन्न करने में सक्षम हो सकें। बहुत जल्द अगला बैच कंप्यूटर का प्रारंभ किया जाएगा।
पहला बैच में ईएसडीपी वेल्डिंग प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर प्रबंधक रतन दास गुप्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, उप प्रमुख आरती देवी ,मुखिया शर्मिला कुमारी, प्रशिक्षक पंकज कुमार, नितीश कुमार महतो, आदि उपस्थित थे।





Add comment