
रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी कार्यलय जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम के ईडी के सामने पेश होने को लेकर रांची सदर अनुमंडल क्षेत्र में आज विभिन्न संगठनों दलों द्वारा धरना प्रदर्शन जुलूस आदि करने की संभावना है। काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सतर्कता अति आवश्यक है। प्रदेश की शांति भंग होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए ईडी ऑफिस क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। साथ ही यह भी आदेश जारी किया गया है कि इस क्षेत्र में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन घेराव बैठक जुलूस आदि नहीं करना है। किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक राइफल बारूद लाठी डंडा नहीं निकलना है। ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार नहीं करना है। यह आदेश आज सुबह 10 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा के अलावा इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं, प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने 24 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को झारखंड पुलिस की दो AK-47 राइफल भी मिली थीं। ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे। इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।





Add comment