रांची : सिकीदिरी थाना क्षेत्र में देर रात को एक ट्रक और मारुति कार में भिंड़त हुई। इस सड़क हादसे में मारुति सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को आनन फानन में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान एक यूवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम डब्ल्यू है और वह बोकारो के रहने वाले थे। इस सड़क हादसे में दो लोग घायल हैं। जिनका इलाज रिम्स में किया जा रहा है। घायल व्यक्ति का नाम सौरव सिंह और अमित महतो है। मारुति सवार में सभी लोग बोकारो जिले के रहने वाले हैं।
सिकीदिरी थाने पुलिस ने ट्रक और मारुति को जब्त कर थाने ले आई है। वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है। सिकीदिरी थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक ड्राइवर और खलासी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। आपको बता दें कि कल सुबह नामकुम थाना क्षेत्र के सिरखा टोली स्थित कार व टैंपू में जोरदार टक्कर हुई थी। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और सात लोग घायल हो गए थे। कल सदाबहार चौक के पास स्विफ्ट डिजायर और टैम्पू में टक्कर हुई थी।





Add comment