राँची : बालु माफिया और जमीन दलाल को संरक्षण देने का आरोप बुंडू पुलिस पर पहले ही लग चुका है। मामले को लेकर एक बार झारखण्ड के डीजीपी के पास शिकायत पहुंचा है। इस बार फिर बुंडू पुलिस के खिलाफ शिकायत पहुंचा है। रांची के बुंडू निवासी संजय अहीर ने शिकायत की है।

बुंडू पुलिस पर आरोप है कि बुंडू थाना के डमारी मौजा में 2 एकड़ 15 डिसमील विवादित जमीन है। इस जमीन को पुलिस एक पक्ष को लाभ दिलाने के नियत से सरकारी छूट्टी के दिन 28 नवम्बर 2021 रविवार को बुंडू इंस्पेक्टर रमेश कुमार, एसआई दीपक कुमार, पुलिस के जवान और कुछ जमीन दलालों के साथ पहुंचे और विवादित जमीन पर जेसीबी से खुदाई करने लगे। इस दौरान संजय अहीर को पुलिस जमीन पर नहीं आने की चेतावनी दी। संजय और उनके परिवार डर से घर पर ही रहे और जमीन पर खुदाई का कार्य करने लगे।
डीजीपी को दिये शिकायत पत्र में संजय अहीर का कहना है कि जमीन पर पुनू कुम्हार, कारजी कुम्हार, फेकला कुम्हार, गोपाल कुम्हार, चरन कुम्हार और बनमाली कुम्हार के साथ पिछले 15 सालों से विवाद चल रहा है। इस जमीन में वर्तमान 107 धारा लागू है।
वही इस जमीन को लेकर हाईकोर्ट में फैसला विचारधीन है। फैसला नहीं आया है। बावजूद एक पक्ष को लाभ दिलाना पुलिस पर संदेह है। वगैर फैसले से जमीन पर कार्य करने पर रोक लगे और साथ ही वगैर आदेश पत्र के जमीन पर दखल दिलाने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।





Add comment