रांची : तुपुदाना क्षेत्र में देर रात को एक युवक की तेज धार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। युवक का नाम सागर राम है। मृतक यूवक ऐलुमिनियम फैक्ट्री में काम करता था। तुपुदाना थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि देर रात को छह युवक शराब के नशे में किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई कर रहे थे। इसी बीच एक युवक ने नुकीले हथियार से एलमुनियम फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर हमला कर दिया। शरीर के बाएं हिस्से पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
सागर राम विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा देखने ग्लास फैक्ट्री गया था वहां से अपने दोस्तों के साथ हुआ निकला इसी बात को लेकर आपस में दोस्तों के बीच विवाद हुई उसमें संटू नामक एक युवक ने तेज धार वाले नुकीले हथियार से उसके पेट पर प्रहार कर दिया जिससे उसका पेट का अतडी वगैरह बाहर आ गया था और दोस्तों ने उसे लेकर हटिया स्थित एक अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया रास्ते में ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई तुपुदाना पुलिस घटना की जानकारी पाकर सागर वर्मा के बॉडी को लेकर रिम्स पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है इस मामले में तुपुदाना पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है मुख्य आरोपी अभी फरार है पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है मृतक सागर वर्मा ऑटो चलाता था कल भी अपने मालिक का ऑटो लेकर पडरा से सामान लेकर आया था और देर शाम अपने घर गया था जहां उसके दोस्तों ने उसे घूमने के लिए ले गए थे इस बीच घटना हो गई मृतक सागर वर्मा अपने पिता अशोक वर्मा का इकलौता पुत्र था परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से क्षेत्र के मरमाहत हैं क्योंकि सागर वर्मा व्यवहार कुशल और मिलनसार था





Add comment