रांची : राजधानी को जहां एक ओर स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद की जाती है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची के कई ऐसे इलाके जहां पर उचित नाले की व्यवस्था नहीं की गई है। बरसात के मौसम में शहर के अशोकनगर, रातू रोड, पंडरा क्षेत्र जलमग्न हो जाते हैं। शहर में 2 दिन हुए बारिश ने नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सारे दावे खोखले साबित कर दिए हैं।
कल रात को पंडरा स्थित पंचसिल नगर मोहल्ले में फल विक्रेता अजय प्रसाद अग्रवाल नामक एक बुजुर्ग बहते नाले के शिकार हो गए थे। देर शाम अपना कार्य खत्म कर वह अपना घर जा रहे थे। उसी दौरान भरे हुए नाले में गिर गए पानी का तेज बहाव के कारण काफी दूर तक बहते चले गए।
हालांकि स्थानीय युवकों ने निकालने की भरसक कोशिश की लेकिन उस वक्त नाले में गिरे हुए व्यक्ति को नहीं निकाल पाए। 18 से 20 घंटे बीत जाने के बाद भी डूबे हुए व्यक्ति का कुछ अता पता नहीं चल पाया है।

फिलहाल एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर सभी नाले में डूबे हुए व्यक्ति की तलाश में जुट चुकी है। इंडिया रेप की टीम इंडिया रेस की टीम कई जगह पर लापता व्यक्ति की तलाश की लेकिन फिलहाल अब तक व्यक्ति की बरामद नहीं की गई है। घटनास्थल पर पंडरा थाना पुलिस समेत कई आला अधिकारी पहुंचकर इस मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं। सवाल यह है कि पंचशील नगर इलाका में बसे ऐसे कितने घर हैं जो बड़े-बड़े नालों के नजदीक घर बनाकर रह रहे हैं लेकिन ना तो जिला प्रशासन के द्वारा रोक-टोक की जाती है और ना ही पंडरा थाने की पुलिस इस मामले की जांच करती है।





Add comment