रामगढ़ : दामोदर पूल की रेलिंग पर चढ़कर एक युवक ने अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त स्थान पर स्थानीय लोग द्वारा उसे बचाने के लिए नदी की ओर दौड़ पड़े।
स्थानीय लोग द्वारा नज़दीकी थाना में जाकर इस संबंध में सूचना दी गयी। नदी में गहरे पानी होने के कारण युवक चट्टान में जाकर फंस गया। पुलिस काफी कोशिश करने के बाद भी युवक को बाहर नहीं निकाल पाए। जिसके कारण पतरातु डैम से गोताखोर बुलाकर शव को नदी से बाहर निकाला गया।

पुलिस को मृतक के पैंट के पैकेट से पहचान पत्र मिली। मृतक का नाम कन्हैया यादव, पिता का नाम लाल बहादुर यादव जो की पोचरा, बराकाना गांव के निवासी है। मृतक के परिवार को धटना की जानकारी दे दी गई है।




