रांची : वेब सीरीज तांडव के विरोध में स्वामी दिव्यानंद एवं संत सुरक्षा मिशन के नेतृत्व में नारी शक्ति सेना, राम भरत मिलाप समिति, हिंदू महापरिवार के सदस्यों के साथ बरियातू थाना में FIR दर्ज किया गया ।
उनके अनुसार इसमें हिंदू-देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाया गया है जिससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है इसके निर्माता, निर्देशक, सेंसर बोर्ड और सारे पात्रों एक सांकेतिक पुतला बनाकर और तांडव के पोस्टर का दहन किया गया
FIR में मांग की गई है कि वेब सीरीज को सिर्फ सीन को कांटा नहीं जाए, बल्कि संपूर्ण रुप से प्रतिबंधित की जाए, साथ ही आगे भी किस प्रकार के वेब सीरीज सिनेमा कोई सीरियल ना बनाई जाए, यह भी आग्रह किया गया है
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित शारदा, नम्रता सोनी, सुमन मिश्रा, अधिवक्ता रेणु तिर्की, पीयूष झा, सुचिता तिवारी, राजेश प्रसाद उपस्थित थे।




