रांची : खलारी थाना क्षेत्र में पांच की संख्या में आए अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरबाज खान, अमित कुमार और धर्मेंद्र कुमार है। तीनों गिरफ्तार आरोपी रांची के रहने वाले हैं। कल वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खलारी थाना क्षेत्र में अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक टीम की गठन कर छापेमारी की। पुलिस को देख दो अपराधी मौका ए वारदात से फरार हो गया।
वहीं पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक कार और तीन मोबाइल जब्त की। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सभी अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन कामयाब नहीं हो सके। वहीं फरार अपराधी का नाम यूनुस अंसारी और राजू खान है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





Add comment