सिल्ली : सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत सिल्ली प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामों में जल आपूर्ति कार्य का सुचारू रूप से निष्पादन हेतु प्रखंड स्तरीय मुखिया एवम जल सहिया की एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु वाला ने की। साथ ही एफटीसी फंक्शनैलिटी असेसमेंट के लिए बैठक की गई । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला ने कहा कि कुछ लोग पानी को प्रसाद नहीं, बहुत ही सहज सुलभ मानकर उसे बर्बाद करते हैं। वो पानी का मूल्य ही नहीं समझते। पानी का मूल्य वो समझता है, जो पानी के अभाव में जीता है। वही जानता है कि एक-एक बूंद पानी जुटाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। पानी बचाने के ज्यादा प्रयास करने चाहिए।

आप सभी लोगो से मेरा आग्रह है, गांव में पानी के स्रोतों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए जी-जान से काम करें। बारिश के पानी को बचाकर, घर में उपयोग से निकले पानी का खेती में इस्तेमाल करके, कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा देकर ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

बैठक में सभी मुखिया एवं जल सहियाओ को स्वास्थ्य उत्पाद अनुपालन मार्गदर्शन भी दिए गए।
बैठक में सिल्ली पीएचडी के कनीय अभियंता जीतमोहन सिंह मुंडा समेत प्रखंड कर्मी तथा सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं जल सहिया उपस्थित थे।





Add comment