सिल्ली:मुरी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आर बी आई पटना के सहयोग नोट ओर सिक्का विनिमय मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन एसबीआई के प्रबंधक देवनंदन साहु ने किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने लोगों को कहा कि कटे-फटे और गंदे नोटों को बदलने की सुविधा बैंक शाखाओं में उपलब्ध है।
उन्होंने लोगों को इस तरह की पहल का लाभ उठाने और अपने पुराने या गंदे नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए जागरूक किया। जिससे अर्थव्यवस्था में स्वच्छ मुद्रा के प्रचलन में योगदान हो सके। साथ ही, उन्होंने बताया कि 1 व 2 मूल्यवर्ग के सिक्के वैध मुद्रा है इन सिक्कों को भी स्वीकार करें।
उपस्थित ग्राहकों ने 10 एवं 20 का नए नोट भी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर शाखा प्रबंधक ने कहा की जल्द ही इस पर पहल की जाएगी।मेले में 10,000 से अधिक सिक्कों का विनिमय किया गया।
इस मौके पर सेवा प्रबंधक सदानंद दसनदी, रोकड़ अधिकारी हृदेश कुमार समेत बैंक कर्मचारी व काफी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।





Add comment