सिल्ली: राज्य के राज्यपाल सीपी राधा रमण ने बुधवार को सिल्ली के कुटाम स्थित गुरुकुल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की गुरुकुल बच्चों में सकारात्मक एवं रचनात्मक ऊर्जा का संचार करती है। श्री कृष्ण विश्व के सर्वश्रेष्ठ गुरु है। उन्होंने भगवद्गीता में जो भी अर्जुन को शिक्षा दी है वह वास्तव में मानव दर्शन है हमें जीवन के विभिन्न परिस्थितियों में उचित मार्गदर्शन करती है।

उन्होंने कहा कि भारत पहले भी विश्व गुरु था और आज भी विश्व गुरु बनने की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुरुक्षेत्र के युद्ध के बाद प्रभु श्रीकृष्ण की परिपूर्ण और समृद्ध भारत की भविष्यवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जल्दी ही सच होने वाला है।

राज्यपाल ने अंतर स्कूल डांस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. सांसद संजय सेठ एवं विधायक सुदेश महतो ने भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. गुरुकुल के शिष्यों ने महामहिम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

इस मौके पर विधायक सुदेश कुमार महतो, संसद संजय सेठ, जीप उपाध्यक्ष वीना देवी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक , दास गदाधर दास समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।





Add comment