
रांची: 7 जून , बुधवार को न्यू लायंस क्लब न्यू मधुकम रांची के सौजन्य से नव निर्मित सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे भगवान सूर्य देव का नगर भ्रमण मधुकम स्थित नवनिर्मत सूर्य मंदिर से चुना भट्टा होते हुए कैलाश मंदिर, न्यू मधुकम रोड नं 5 , प्रोगेसिव स्कूल मधुकम होते हुए वापस पहुंचे, शोभा यात्रा का मोहल्ले वासियों से अपने अपने घर के बाहर आरती एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं यात्रा में लगभग 1000 भक्त जन शामिल हुए।

तत्पश्चात संध्या 7 बजे से महा गंगा आरती का आयोजन मधुकम तलब में किया गया जिसमे वशिष्ठ अतिथि रांची विधायक सी.पी.सिंह जी मौजूद रहे।

मौके पर संस्था के संथापक अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सुनील गुप्ता, मुकेश मुक्त, पूर्व पार्षद आशा देवी, राहुल गुप्ता एवं तमाम सदस्य उपस्थित रहे।





Add comment