सिल्ली: शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर मुरी स्टेशन का नामकरण करने के मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पदयात्रा निकाली।
पद यात्रा में शामिल लोग मंगलवार की शाम रघुनाथ महतो के जनस्थली घुटिया डीह से पैदल ही सिल्ली होते हुए मुरी स्टेशन पहुंचे। मुरी स्टेशन का नामकरण रघुनाथ महतो के नाम पर करने की मांग की। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
ज्ञात हो सांसद सजंय सेठ ने भी मुरी स्टेशन का नामकरण रघुनाथ महतो के नाम पर करने को लेकर रेल मंत्री को पिछले दिनों एक पत्र लिखा है।





Add comment