रांची : पुलिस ने पीएलएफआई के एक उग्रवादी अमर मुंडा उर्फ कांडे मुंडा को खरसीदाग इलाके से गिरफ्तार किया है. अमर मुंडा खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के डुमरगढ़ी का रहनेवाला है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि किन घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था.
बताया जा रहा है कि अमर मुंडा अपने सहयोगियों के साथ लेवी वसूलने के लिए पहुंचा था. जानकारी के अनुसार अमर मुंडा उर्फ कांडे मुंडा गांव के ही लक्ष्मण की हत्या मामले में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि आरोपी जेएन कॉलेज धुर्वा से इंटर की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गया था.
इसके बाद पीएलएफआइ के हार्डकोर सब-जोनल कमांडर जेठा कच्छप के संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा. तुपुदाना नामकुम में रहा है सक्रियगिरफ्तार आरोपी नामकुम और तुपुदाना इलाके में सक्रिय रहा है. जुन 2021 नामकुम इलाके में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का एक दस्ता अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बना रहा था, ताकि कारोबारियों के बीच खौफ फैला कर लेवी (रंगदारी) वसूल सके, हालांकि पुलिस इससे पहले धर दबोचा. बताया जा रहा है कि इस घटना में अमर मुंडा उर्फ कांडे मुंडा भी शामिल था. हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
इससे पहले गिरफ्तार आरोपी अमर मुंडा उर्फ कांडे वर्ष 2014 के जुलाई में रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा था. अमर मुंडा पीएलएफआइ के हार्डकोर सब जोनल कमांडर जेठा कच्छप का सहयोगी रहा है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को पुछताछ में बताया था कि तुपुदाना रांची का उनका केंद्र बिंदु था, जहां से रांची में अपनी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहे थे. पीएलएफआइ के ये नक्सली खूंटी आदि क्षेत्रों से आसानी से तुपुदाना पहुंचते थे, जहां रहने में उन्हें कोई परेशानी नहीं थी.





Add comment