राँची : झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। झारखंड के 5 जिलों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव हेल्थ सेक्रेटरी ने डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी को दिया है।
पत्र में लिखा है कि पार्क, जिम, धार्मिक स्थल, स्वीमिंग पुल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाये। तो स्थिति नियंत्रन में हो सकती है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में खाने पर भी रोक लगा दी जा सकती है. ऐसी स्थिति में अगले आदेश तक केवल होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।





Add comment