रांची : पुलिस ने आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों का नाम राहुल गझु उर्फ खलील जी, टिबु गंजु उर्फ जितेंद्र गंझु,अर्जुन कुमार,शैफ अली अहमद, सजीबुल अंसारी, अनिश अंसारी, छोटू पहान है। पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से एक इंसास राइफल, एक देसी राइफल, 14 जिंदा गोली, 32 पीस नक्सली पर्चा समे मोबाइल और एक बाइक जब्त की है।
एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि और भी उग्रवादियों के नाम सामने आए हैं जिसकी तलाश राँची पुलिस कर रही है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि शहर से किसी भी हाल में उग्रवादियों को लेवी व रंगदारी नहीं दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है और उग्रवादियों पर लगाम कसने का काम करेगी।
कल एसएसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली की बड़ी संख्या में उग्रवादी लेवी वसूलने का काम कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र झा ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक खलारी, थाना प्रभारी मांडर, थाना प्रभारी ठाकुरगाँव थाना प्रभारी चान्हो सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया।
छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुद्धमू थाना अतर्गत ग्राम सिरम के पक्षिम बासवाडी और झाड़ीनुमा खेत (जंगल) में घेराबंदी करते हुये छापामारी की गयी, जहाँ बुद्धमू थाना क्षेत्र के ईट भट्ठा मालिको एव ठेकेदारों से रंगदारी व लेवी वसूलने एवं लूटपाट तथा विध्वंसकारी कार्य करने हेतु एकत्रित प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर राहुल गझु उर्फ खलील जी सहित तीन अन्य को अवैध आग्नेयास्त्र, जिन्दा गोली एवं नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तीन नक्सली वहाँ भागने में सफल हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुछताछ के क्रम में एवं स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये सभी प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुती कमीटि (टीएसपीसी) के सदस्य है तथा बुढमू थाना क्षेत्र के ईट भट्टा सचालको एवं ठेकेदारों से लेबी की रकम वसूलने एवं नहीं देने पर लूटपाट एवं तोड़फोड़ करने की योजना से ग्राम सिरम के जगल किनारे एकत्रित हुये थे। इस संगठन के सदस्यों का असली मकसद आग्नेयास्त्र के बल पर लोगों को धमका कर लेवी की रकम वसूलना है ये लोग बुढमू, सलारी, पिपरवार, मांडर, चान्हो.
ठाकुरगाँव, पिठोरिया एवं बालुमाथ आदि थाना क्षेत्रों के भट्ठा संचालको तथा सरकारी योजनाओं से चल रहे निर्माण कार्य के ठेकेदारों से लेवी वसूलने का कार्य करते हैं। इन लोगों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इन्हे इनके कार्यों में सहयोग एवं समर्थन देने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है जो पूर्व में बुढमू थाना क्षेत्र अतर्गत ग्रा0-सिरम से तिरुफॉल के बीच पक्की सड़क पर आने-जाने ट्रको में तोड़फोड पांच नवंबर 2021 को किया था। इस संदर्भ में बुढमू थाना कांड सं0-73/21 दि0-05/11/2021 धारा-393भाद0वि0 दर्ज है। एरिया कमांडर राहुल गझु उर्फ खलील जी के द्वारा पूर्व के अन्य काण्डों में भी जो क्रमशः बुढमू, चान्हो एवं ठाकुरगाँव थाना में दर्ज है, में संलिप्तता की बात स्वीकार की गयी है। कांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।





Add comment