रांची: भारत के इतिहास मे पहली बार विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राँची के टाना भगत सिंह, इन्डोर स्टेडियम, होटवार, खेलगांव में विद्या वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में दिव्यांगो के लिए सार्थक नामक मिस इंडिया मिस्टर इंडिया 2021-22 का सौन्दर्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया l झारखण्ड के माननीय राज्यपाल रमेश वैद्य के द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस प्रतियोगीता में 24 दिव्यांगो ने भाग लिया, जिनमें से केवल दो लोगों (एक पुरुष वर्ग से एवं एक महिला वर्ग से) का चयन किया जायेगा जो फाइनल राउण्ड के लिए मुम्बई जाएंगे l इस कार्यक्रम का नेतृत्व सार्थक की झारखंड हेड श्रीमती श्रेया तिवारी एवं डॉ○ पुजा सिन्हा, कोषाध्यक्ष, विद्य वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा किया गया, वह स्वंय मुख्य रूप से उपस्थित हुई एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। सवेकर ,पोद्दार, झारकाफट के द्वारा मॉडल के लिए परिधान उपलब्ध कराया गया ।
इस इवेंट का आयोजन पूरे भारत में हो रहा हैं जिसमे सभी कोटि के दिव्यांगो को जोड़ा जायेगा । सभी 29 राज्यों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए हर शहर में ऑडिसन होंगे। सभी दिव्यांग महिला/पुरुष जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच है वह इस प्रतियोगी होंगे। इस प्रतियोगिता में 3 दौर से चुनाव किया जायेगा । तदोपरांत प्रतिभागियो को अंतिम दौर मुंबई में किया जाएगा। जिसमे मिस्टर इंडिया मिस इंडिया का चुनाव आयोजित किया जायेगा । जिसमे सभी भारत के 29 राज्यों के प्रतिभागी अपने राज्य का परिधान पहनेंगे जो उस पोशाक से राज्य का झलक दिखाई देगी।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी संस्था दिव्यांग के जीवन में एक नया आयाम लाने का प्रयास कर रही है इस प्रोग्राम के द्वारा मन और शरीर को ऊर्जा का संचार करना चाहती हैं। सरकार ओर अनेकों संस्था के अथक प्रयास के बावजूद अब तक समाज और आम जन दिव्यांगो को लाचार, बेचारा, आशाहाय,के रूप में देखती हैं पर हमारा सार्थक मुहिम हैं जो हमारा प्रयास के बाद इनको इनके नाम से जानेंगे । आज इसी आशा ओर विश्वास के साथ इस देश में ओर पूरे संसार में मिस इंडिया ओर मिस्टर इंडिया सौन्दर्य प्रतियोगिता का शंखनाद हुआ। जिससे दिव्यांगो का नाम विश्व के इतिहास के पन्नो में लिखा जाय ।सुनहरा मौका बिखरने के लिए अपना हुनर अपने काबिलियत से अपने देश ओर अपने राज्य का नाम पूरे संसार में अपनी उड़ान और पहचान से बिखरेंगे।
इस अवसर पर तीतली,टीया, ममता झा, भव्यता कुमारी, निशा सिंह, संतोष सोनी, किशन सिंह, ई० विष्णु सोनी विनय वर्मा, चन्द्रशेखर जी ,विजय साह,सजीव, पंकज, मधुमिता पाठक, सबा रिजवी, सत्यजीत सिंह, रितीका, अजहर, आलम,अजीत ,आशीत,संत मिसाइल स्कूल टीम आदि ने पूण सहयोग दिया।





Add comment