खूंटी : पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप तक कारोबारियों से वसूला गया लेवी पहुंचाने उग्रवादी मंगरू होरो को गिरफ्तार किया है। उग्रवादी की गिरफ्तारी उसके घर से हुई है। खूंटी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार उग्रवादी दिनेश गोप का काफी करीबी है। लाखों रुपये वसूल कर वह दिनेश गोप को दे चुका है। पुलिस को सूचना मिली कि उग्रवादी अपने घर आया हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उग्रवादी भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मंगरू ने अपने कई साथियों का नाम पुलिस का बताया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। मंगरू कई उग्रवादी घटना को अंजाम दे चुका है। खूंटी पुलिस के द्वारा इससे पहले भी कई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि संगठन की स्थिती ठीक नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार का लेवी मांगे जाने पर उन्हें सूचना दें।





Add comment