रांची : रातू थाना क्षेत्र के कमरे स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने गए अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मार दी है . पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पैर में गोली लगी है और खतरे से बाहर बताया गया है . कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने आए अपराधी अपनी योजना में विफल हुए कि नहीं अब तक इसकी जानकारी इन्हीं मिल पाई है .
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि पेट्रोल पंप पर लूट हुई है कि नहीं इसकी छानबीन की जा रही है . लेकिन ग्रामीण एसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि पेट्रोल पंप पर लूटने आए अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर फरार हो गए हैं .पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है





Add comment