रांची : अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहें हैं। अपराधी हत्या, अपहरण, चोरी व छिनतई के कई ऐसे वारदात को अंजाम दें रहें है जिसे पुलिस के लिए सरदर्द बन चुकी है। अपराधियों ने कई ऐसे वारदात को अंजाम दिया है जो पुलिस के लिए आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। वहीं हाल के वर्षों में अपराधियों ने ऐसे कई नेताओं को अपना निशाना बनाया है इसे लेकर नेताओं में भय का माहौल बन गया है। बुधवार को शाम में अपराधियों ने भाजपा नेता जीतराम मुंडा को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था और अपराधी मौका ए वारदात से फरार हो गया। इस घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक हत्याकांड के सरगना को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
हालांकि राजधानी की पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की बात तो कहती है लेकिन अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रही है। हाल के वर्षों में अपराधियों ने कई नेताओं को हत्या कर दी है लेकिन पुलिस के लिए हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। कई ऐसे नेता है जो सुरक्षा की तो मांग करते रहे लेकिन रांची पुलिस व प्रशासन के द्वारा नेताओं की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई और अंजाम मौत के रूप में तब्दील हुआ।
केस 1– 22 सितंबर 2021 को ओरमांझी में अपराधियों ने एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।बाइक सवार दो अपराधियों ने नेता जीतराम मुंडा को सरेआम गोली मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गई। इस बीच नेता को आनन-फानन में ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीतराम मुंडा पर 3 साल पहले भी अपराधियों ने हमला किया था। जिसके बाद जीतराम मुंडा ने रांची पुलिस से अपनी सुरक्षा और लाइसेंसी पिस्टल के लिए आवेदन दिया था। लेकिन मृतक जीतराम मुंडा को ना तो पुलिस द्वारा सुरक्षा मिली है और ना ही लाइसेंसी पिस्टल।
केस 2– 2 मार्च 2020 की शाम सात बजे के प्रेम सागर मुंडा अपने फॉच्र्यूनर एसयूवी (जेएच-01बीटी-0009) से मोरहाबादी स्थित पार्क प्राइम होटल के पास रुका हुआ था। एक चाय की दुकान पर चाय मांगी थी। इसबीच वहां पहुंचे अपराधियों ने उससे बातचीत की। इस दौरान अचानक उसपर गोलियां चलाने लगे। गोली मारे जाने के बाद अपराधी एदलहातू के रास्ते भाग निकले थे। डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं और इस हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।
केस 3–11 मार्च 2018 को नगड़ी थाना क्षेत्र के एक होटल के पास नेता पंकज गुप्ता को सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। होटल में वह चाय पीने आए थे। इसी दौरान होटल के अंदर से नाश्ता कर दो युवक निकले और पंकज गुप्ता पर गोलियों की बौछार कर दी थी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। खबर लिखे जाने तक नगड़ी थाना प्रभारी को इस हत्याकांड से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मामले को देख कर ही कहा जा सकता है कि इस मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है।





Add comment