रांची : गूगल बाबा लोगों के लिए हर सवाल के जवाब बन गए हैं। गूगल पर लोगों का भरोसा इतना हो गया है उनको लगता है की गूगल पर दी गई सभी जानकारियां सही हैं। लेकिन कई बार लोग जाने-अंजाने में कुछ ऐसी चीजें सर्च कर लेते हैं, जिसके बाद वह किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं।
हम लोग कोई भी बैंक या प्रोडक्ट का सर्विस ले रहे होते हैं और उसमें किसी भी तरह की परेशानी आने पर हम सीधा कस्टमर केयर को कॉल करने की सोचते हैं। हमें कई बार किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पता नहीं होता है, ऐसे में हम गूगल की मदद लेते हैं, लेकिन आपको पता है कि गूगल पर किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना नुकसान दायक साबित हो सकता है। आपको बता दें कि साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाले हैकर्स किसी भी कंपनी का फेक या फर्जी हेल्पलाइन नंबर गूगल सर्च में फ्लोट करते हैं। ऐसे में जब आप उस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपका नंबर हैकर्स के पास पहुंच जाता है, जिसके बाद हैकर्स आपको आपके नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम दे सकते हैं।
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि साइबर अपराध के लंबित मामलों को निपटाने के लिए बनी स्पेशल टीम की जांच में यह बात सामने आई है कि कई ऐसे मामले हैं जो साइबर अपराधियों ने फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर आए कॉल से साइबर ठगी की है। हाल के दिनों में साइबर सेल की स्पेशल टीम ने देवघर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। साइबर अपराधी सिराज अंसारी ने पूछताछ में बताया कि गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर रजिस्टर करा कर साइबर आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। साइबर अपराधी सिराज अंसारी डोरंडा व धुर्वा थाना क्षेत्र के कई लोगों के साथ साइबर ठगी की है।
साइबर डीएसपी यशोधरा ने कहा कि बढ़ते साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए पुलिस जल्द ही जागरूक अभियान चलाने की योजना बना रही है। यशोधरा ने कहा कि आम लोग बैंक से संबंधित यदि कोई भी असुविधा होती है तो लोग गूगल पर कस्टमर केयर नंबर ढूंढ कर उस पर कॉल करते हैं। लेकिन साइबर अपराधियों ने गूगल पर नंबर रजिस्टर करा रखे हैं और साइबर अपराधी आम लोगों से सारी जानकारी मुहैया कराकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं।





Add comment