देवघर : जुबली पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ पम्पकर्मी बाइक से रूपए जमा करने बैंक जा रहें थे। बाइक पेट्रोल पम्पकर्मी (किंड्सुक) चला रहे थे। जैसे ही दोनों ओवर ब्रिज के पास पहुंचे। पीछे से तीन बदमाश बाइक से आए और उन्हें रुकवाया। बदमाशों ने रुपए से भरे बैग छीन लिया और भाग गए।
धटना स्थल की जानकारी मैनेजर ने पेट्रोल पम्प के मालिक एवं नजदीकी पुलिस थाना को दी है। मैनेजर जख्मी पंपकर्मी को लेकर अस्पताल पहुंचा। धटना की सूचना मिलने के उपरांत एस.डी.पी.ओ. विकास चन्द्र अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
पंपकर्मी किंडसुक सामंता ने बताया कि वह पेट्रोल पम्प मैनेजर महावीर प्रसाद यादव के साथ रुपए से भरे बैग लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। तब ही तीन बदमाशों ने बाइक को रुकवाया और बैग छीनने की कोशिश करने लगें। बैग नहीं मिलने के कारण बदमाश पंपकर्मी के जांघ पर गोली मारी और पिस्तौल की बाट से उसके सिर पर वार किया। किंदसुक जख्मी हो गया और बाइक सवार बदमाश रुपए से भरे बैग छीनकर भाग गए। पुलिस ने कहा की उक्त घटना की जांच की जाएगी, एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।




