राँची: भारतीय जनता मोर्चा केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने शहीद दिवस पर महात्मा गाँधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया गया.इस अवसर पर उन्होनें बताया कि महात्मा गाँधी अहिंसा के पुजारी व उसके प्रतिमूर्ति थे. उनके इस अादर्श का अाज समस्त संसार में उच्च स्थान प्राप्त है व यह विश्व कल्याण का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है.
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अहिंसा किसी भी समस्या का कभी भी समाधान नहीं हो सकता.उन्होनें पारम्परिक रुप से अछूत मानेजाने वाले समुदायों को हरिजन शब्द की उपमा देकर उन्हें सम्मान दिया, जिसका अर्थ है प्रभु की सन्तान.
इस दौरान डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय,अशोक सिन्हा,सुप्रिया सिंह,रविंद्र पटनायक सहित अन्य उपस्थित थे.




