राँची: स्वरात्मिका ध्रुपद केंद्र रांची झारखण्ड ” स्वर्गीय रामवृक्ष पाठक ध्रुपद सम्राट गया घराना के “अखिल भारतीय ध्रुपद संगीत समारोह” के आयोजन को लेकर पंडरा स्थित आवास में सदस्यों की बैठक की गई।

जिसमें 30 मार्च 2025 को होने वाले कार्यक्र और कार्यों को लेकर बातें रखी गई। इस कार्यक्रम में देश भर के जाने माने संगीत कलाकार गायन वादन की प्रस्तुति देने के लिए रांची आ रहे है। 30 मार्च को यह कार्यक्रम रातु रोड स्थित साक्षी उपवन में आयोजित होगी। इस बैठक में अध्यक्षता की प० शैलेन्द्र कुमार पाठक, सचिव श्रीमती पूनम देवी, कोषाध्यक्ष प्रियंका पाठक, कन्हैया पाठक, मृणाल पाठक, बसंत कुमार, नीतीश मिश्रा, उत्कर्ष आदि मौजूद थे।





Add comment