सिल्ली :एम. ए. एस. डी .ए .वी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में भक्ति वेदांता श्री श्री राधा रमन गुरुकुल कुटाम के सौजन्य से आने वाले जन्माष्टमी के उपलक्ष में इंटर स्कूल नृत्य और संगीत का ऑडिशन आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि एवं जज के रुप में रांची विश्वविद्यालय के संगीत की शिक्षिका डॉ. सुपर्णा बरुआ मौजूद थी।

इस ऑडिशन में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेकर नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किये। ऑडिशन में भाग लेने वाले कुछ छात्र एवं छात्राओं का चयन श्री श्री राधा रमन गुरुकुल कुटाम में होने वाले जन्माष्टमी के दिन नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत के लिए किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या बी.शरण का अहम योगदान रहा। इस मौके पर संगीत शिक्षक शुभम सोनी तथा शिक्षिका खुशबू शर्मा, मोनालिसा सेन गुप्ता, सरिता सिंह मौजूद थी।





Add comment