मुरी: चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में मुरी ओपी द्वारा कल 12. 4.2024 को मुरी ओपी क्षेत्र झारखंड मोड के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

जांच के क्रम में एक 18 चक्का ट्रेलर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NB 01k 7484 जांच कर रहे पदाधिकारी को चकमा देकर भाग निकला जिसे पुलिस द्वारा लाइट दिखाकर एवं हाथ देकर रोकने की कोशिश की गई किंतु ड्राइवर द्वारा टेलर को नहीं रोका गया।
थाना प्रभारी कुंदन कुमार द्वारा पीछा कर रोकने का प्रयास किया। किंतु ड्राइवर द्वारा गाड़ी को नहीं रोका जा रहा था।

थाना प्रभारी ने सूज भुज दिखाते हुए रामपुर के ग्रामीणों से मदद लेकर ट्रेलर को पकड़ा।

प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि ट्रेलर को एक नाबालिक द्वारा चलाए जा रहा था जिसका नाम अंकित कुमार उम्र 16 वर्ष पिता राजेश यादव नवादा बिहार का रहने वाला है जो ओवरलोडिंग ट्रेलर को चला रहा था ।
साथ हीं उन्होंने बताया कि भागने के क्रम में दो बच्चों को ट्रेलर से कुचले जाने से बाल बाल बचा लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। इसी क्रम में द्वारा पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि ट्रेलर को जप्त कर मुरी ओपी लाया गया एवं कार्यवाही हेतु परिवहन पदाधिकारी को भेजा गया।





Add comment