
खूँटी// खुंटी थाना के समीप CM स्कूल ऑफ एक्ससलेंस (आदर्श स्कूल) में बीते रात उपद्रव देखने को मिला ,असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल में लगे पंखा के ब्लेड को मोड़ दिया तार को नोच कर उन्हें जला दिया। बाहर में लगे वाटर प्यूरीफायर को निकाल कर बाहर फेंक दिया।

छ: कमरों के पंखे, तार, बोर्ड सभी को उखाड़ कर फेका तथा तार को बाहर मैदान में जला दिया। वैसे तो स्कूल में नाईट गॉर्ड की भी तैनाती है। फिर भी ऐसी घटना का होना वाकई में एक सवाल खड़ा करती है।

एक सवाल ये भी उठता है कि थाना के निकट स्कूल होते हुए भी उपद्रवियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। उपद्रवियों में किसी तरह का कोई भय नही । ऐसी घटना इससे पहले भी हो चुकी है।






Add comment