सिल्ली : सिल्ली के पत्रकार तारकेश्वर महतो को ग्रामीण क्षेत्र में कुशलता पूर्वक पत्रकारिता करने तथा समाज में बढ़-चढ़कर लोगों के कार्यों में हिस्सा लेने पर दिल्ली में आयोजित वसुधैव कुटुम्बकम’
(संपूर्ण विश्व एक बड़ा परिवार है),
एक कार्यक्रम गोदावरी ऑडिटोरियम आंध्रा एसोसिएशन बिल्डिंग इंस्टुशनल एरिया लोधी रोड न्यू दिल्ली में सन ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड तथा नीलम युनिवेर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित की गईं थी। जिसमे
सन ड्रीम प्राइवेट लिमिटेड तथा नीलम यूनिवर्सिटी की ओर से यह सम्मान दिया गया।
इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के सभी राज्यों के युवा शिक्षाविद सह युवा उधमी एवम देश – विदेश के युवा प्रतिनिधित्व के तौर पर शिरकत किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार ने किया वही मुख्य अतिथि आर. एस. एस. के सेंट्रल एक्सक्यूटिव कमिटी मेंबर डॉ इन्द्रेश कुमार ,विशिष्ट अतिथि ह्यूमन राइट्स के नेशनल चेयरमैन भीष्म सिंह एवम सन ड्रीम प्रा०लिमिटेड के प्रेसिडेंट प्रताप नायडू एवम जापान, पलेस्टाइन (कैपिटल ऑफ इजराइल) अंबेसी के प्रतिनिधि ,मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. अजय एबल माल, गौरव गुप्ता, सतीश कुमार,अमर कुमार अभिषेक कुशवाहा, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





Add comment