
रांची : आईसीटी स्कूल समन्वयक (अनुबंध कर्मी) अपने मुख्य मांगों को लेकर आज ईचागढ़ MLA सबिता महतो जी से उनके कार्यालय में मुलाकात कियें।

संघ के संरक्षक रबिन्द्र सोनार एंव सदस्य रोशन कुमार ने अपनी बातों को एंव आई सी टी शिक्षको कि समस्यायों को विधायिका जी को अवगत कराया गया ।और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने आश्वस्त किया की परियोजना से इससे संबधित बात करेंगे। और जल्द ही संबंधित कम्पनी पर कारवाई भी करेगें। जो समय में वेतन,PF ,ESIC और शिक्षकों पर मानसिक प्रताडित कर रहे हैं । साथ में संघ के अनेक सदस्य उपस्थित थे





Add comment