
कोडरमा- कोडरमा जिले के ढाब थाना अंतर्गत बगांखलार अपनी कुआं में पानी भरने के दौरान अचानक लकड़ी टूट जाने से महिला फिसल कर कुआं में गिरी और उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान गुड़िया देवी (उम्र 32 वर्ष, पति विश्वनाथ सिंह, ग्राम बंगाखलार ढाब) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार दोपहर की है, वहीं शनिवार को शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने खेत में धान काट रही थी. इसी दौरान प्यास लगने पर कुआं में पानी भरने गयी. कुआं में रखा लकड़ी टूट कर गिर गया जिससे महिला की भी कुआं में गिर कर मौत हो गई. हल्ला के बाद आसपास के लोग जुटे और महिला को कुआं से बाहर निकाला गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना ढाब पुलिस को देने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.





Add comment