
गिरिडीह- गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के डोरियो पहाड़ी जंगल में बुधवार की देर रात जमीन में दफन एक बक्शा निकला। मामले की जानकारी जब बगोदर थाना पुलिस को मिला, तो पुलिस ने जमीन में दफन बक्शे को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला। देखने में मशीन एटीएम मशीन जैसा लग रहा हैं। तो मशीन में कैश रिकवर मशीन का जिक्र है। लिहाजा, पुलिस मानकर चल रही है की जमीन में दफन बक्शा एटीएम ही है। वैसे ये फिलहाल स्पष्ट नही हुआ है उसमे नगद है ना नही। लेकिन एटीएम रूपी बक्शा मिलने के बाद पूरे बगोदर में तरह तरह की चर्चा है। पुलिस एटीएम रूपी बक्शा को जब्त कर थाना ले गई। और बैंक अधिकारयों के सामने अब गुरुवार को बक्शे को खोला जा सकता है। तभी स्पष्ट होगा की बक्शा है या एटीएम। जानकारी के अनुशार बगोदर थाना के जीटी रोड के समीप डोरिया जंगल से कुछ ग्रामीण बुधवार की शाम गुजर रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों की नजर उस पड़ी, तो ग्रामीणों ने बगोदर थाना पुलिस को जानकारी दिया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर बक्से को निकाला गया। वैसे बक्सा जमीन के अधिक भीतर नही था।





Add comment