
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कई जगहों पर पोस्टरबाजी की हैं. इसमें 21 से 27 सितंबर तक संगठन का 18वां वर्षगांठ पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाए और सफल करने की बात कही गई है.साथ ही, नक्सलियों के पोस्टर पर 44 लेबर कानूनों को पूंजीपतियों के हित में और मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड़ में बदलने के विरोध में मजदूर और किसानों को एकताबध्द होकर आंदोलन करें करने को कहा गया है.
इसी तरह अन्य पोस्टर भी है, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए हैं. नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराईकेला थाना नकटी, पोंगरा नक्सल प्रभावित गांव में पोस्टर और बैनर लगाया गया है. नक्सलियों की इस सक्रियता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है. नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पोस्टर को जब्त कर लिया है.





Add comment