रांची : जैप 2 टाटीसिल्वे के परेड ग्राउंड में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा के उपस्थिति में झारखंड पुलिस के 482 तकनीकी आरक्षी एवं छह डीएसपी को कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पासिंग आउट परेड सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिन 6 डीएसपी का परेड हुआ है, उनमें तीन इंजीनियर हैं। डीएसपी अंकिता राय इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियर हैं। उप समाहर्ता भी रह चुकी हैं
डीएसपी प्रदीप कुमार ब्लैक बेल्ट भी हैं। डीएसपी रोहित रंजन सिंह इंफॉर्मेशन साइंस में इंजीनियर हैं। 482 रेडियो ऑपरेटर में 77 बीटेक, 1 एम टेक, 50 डिप्लोमा, एक एमबीए, एक एमसीए, 23 एमएससी, एक बीसीए, 168 बीएससी, 161 आइएससी पास हैं। पारण परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मी को संपूर्ण दायित्व निभाने के लिए शपथ समादेष्टा इंद्रजीत महथा के द्वारा दिलाया गया।





Add comment