रांची : दो दिन से हो रही बारिश से अरगोड़ा चौक के पास राजपथ पर जल जमाव की स्थिति देखने को मिली। पुलिया नहीं होने के कारण बारिश के पानी के कारण सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो गया। पानी इतना भर गया कि बाइक सवार सड़क की दूसरी तरफ से आना-जाना कर रहे थे। पैदल चलने वाले डिवाइडर पार कर आना-जाना कर रहे थे। राजपथ कहा जाने वाला हरमू बाईपास रोड तालाब बन गया है। अरगोड़ा चौक और दीन दयाल चौक के पास पानी जमा हो गया है। इस वजह से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों ने जलजमाव दूर करने के लिए काम कर रही है। लेकिन, दो दिनों की बारिश में निगम के सारे दावे खोखले साबित हुए। क्योंकि, पानी निकालने के लिए लगाए गए मशीन भी जलजमाव दूर नहीं कर पाया है। आखिरकार हरमू बाईपास का पानी निकालने के लिए निगम ने टैंकर लगा दिया है। आपको बता दें कि बीते महीने हुई बारिश से भी पूरा अरगोड़ा चौक पानी से जलमग्न हो गया था और जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करन पड़ा था





Add comment