
सिल्ली– 8 मई 2025 को नागरिक आपात स्थितियों जैसे हवाई हमला, युद्ध या अन्य आपदाओं से बचाव और तत्परता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से DAV महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को सिखाया गया कि युद्धकालीन आपात स्थिति या हवाई हमले के दौरान कैसे त्वरित और सुरक्षित तरीके से आश्रय लिया जाए। सायरन बजने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशानुसार स्कूल के निर्धारित सुरक्षात्मक क्षेत्रों में पहुँचाया गया, जहाँ उन्होंने आपातकालीन स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं का अभ्यास किया।

मॉक ड्रिल का संचालन विद्यालय के समन्वयक शशांक शेखर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विजय मंडल तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को सुरक्षित स्थानों की जानकारी, शरीर की सुरक्षा के उपाय, संकट की स्थिति में क्या-क्या करें, कहां और कैसे छिपें तथा संकट की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की विधियों से अवगत कराया गया।

विद्यालय की प्राचार्य बी. शरण ने कहा, “आज के समय में नागरिक सुरक्षा शिक्षा अनिवार्य हो गई है। इस तरह की मॉक ड्रिल से छात्रों को न केवल आत्मरक्षा का अभ्यास मिलता है बल्कि उनमें जागरूकता और साहस भी विकसित होता है।”





Add comment