सिल्ली : सिल्ली स्थित डी. ए. वी. महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल
(उच्च माध्यमिक सीबीएसई एफिलिएटेड3430766) में कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग क्लास का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध आई आई टी तथा ओम क्लासेस (IIT Coaching centre) के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच अपना अनुभव साझा किया। साथ हीं उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी और इस क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को बताया।

उन्होंने विद्यार्थियों को IIT की तैयारी में उपयोग होने वाले विषयों के पुस्तकों तथा विभिन्न प्रश्नों को हल करने का सटीक और आसान तरीका भी बताया। इस बीच बच्चों ने उनसे कई तरह के सवाल भी किए जिसका जवाब उन्होंने उदाहरण के माध्यम से मुस्कुराते हुए दिया।

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सिल्ली मुरी में रह रहे छात्र – छात्राएं जो IIT तथा NEET के कोचिंग लिए दूसरे शहर में जाते हैं उन्हें आईआईटी की तैयारी प्रसिद्ध IIT Expert मनोज कुमार सिंह के माध्यम से मुरी में करवाई जाएगी । यहां रह रहे छात्र एवं छात्राओं को आईआईटी के कोचिंग के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

साथ ही साथ विद्यालय में साइंस तथा कॉमर्स का नामांकन (2025 -26) के लिए शुरू कर दिया गया है । बहुत जल्द आवश्यकता पड़ने पर आर्ट्स कक्षा भी शुरू की जाएगी।

इस कैरियर काउंसिल क्लास में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री बुबुन शरण तथा उच्चतर कक्षाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।





Add comment