घाघरा : खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने यूपीजी हाई स्कूल घाघरा में एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सोमा मिंज और एसएमसी सदस्य भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसे मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर किया।

कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तकनीकी मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल्स जैसे सेंसर डस्टबिन, रोबोट, ड्रोन, सोलर सिस्टम, एग्रीफील्ड आदि को प्रदर्शित किया और उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह मॉडल्स छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाते हैं।

विधायक राम सूर्या मुंडा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपने आगामी प्रयासों में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “यह लैब छात्रों को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस दौरान ग्राम प्रधान सोमा मिंज ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

यह आयोजन छात्रों में नवाचार, विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
देखिए खूंटी से थंडर न्यूज संवाददाता सुमन कुमार सोनी की रिपोर्ट।





Add comment