रांची : श्री कृष्णनगर कॉलोनी, जामुन टंगरा, झिरी, कमड़े, रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अतिथियों एवं सभी मुहल्ले वासियों के उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया छठ महापर्व के अवसर पर मुहल्ले की साफ सफाई, विद्युत सज्जा एवं छठ व्रतियों के छठ पूजा घाट जाने के रास्ता को साफ सुथरा कर सजाया जाएगा।

इसके पूर्व अध्यक्ष श्याम साव द्वारा मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह सहित अन्य सभी अतिथियों को पट्टा भेंटकर स्वागत किया गया।कॉलोनी के मुख्य संरक्षक संतोष प्रसाद सोनी ने कहा मुहल्ले के सभी लोग छठ घाट में छठ व्रतियों को हर संभव सहयोग करेंगे l

बैठक को सफल बनाने में मुख्यरूप हीरा पासवान, अतुल माहुरी,दशरथ महतो, कन्हैया कुमार,गोविंद ठाकुर, पंकज चौधरी,वीरेंद्र उरांव,सुमित बंगाली,सुनील राम,दशरथ महतो,लालू प्रसाद,प्रेम साव, बजरंग वर्मा,अरविंद ठाकुर,चंदन शर्मा,मुकेश रजक,राज जायसवाल,धनेश्वर वर्मा,वीरेंद्र राम,संतोष कुमार,चमरा कच्छप,मुकेश महतो ने मुख्य भूमिका निभाई।धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार शिवकिशोर शर्मा ने किया।धार्मिक जयकारे के साथ बैठक की समापन हुई।





Add comment