गुमला/झारखंड : गुमला जिले के सिसई के पूसो थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा को अगवा कर उससे गैंगरेप का मामला सामने आया है।
छात्रा ने चिल्लाते हुए बाइक से कूदकर भागने का प्रयास किया, पर बाइक की स्पीड तेज होने के कारण कूदने से उसके सिर व पैर में चोट आई। जिससे वह बेहोश हो गई।
घटना में पांच युवक शामिल हैं। पांचो जनजातीय समुदाय से ही आते हैं। घटना बुधवार की बताई जा रही है।
पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। गिरफ्त में आये आरोपियों में लरंगो बर्री पोड़ाटोली के बिरिया उरांव, सुमित उरांव, लरंगो बर्री जतराटोली के महावीर उरांव ,सहवीर उरांव और खेर्रा डीपाटोली निवासी पुनई उरांव शामिल हैं। सभी आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक इसी साल मैट्रिक पास करने के बाद छात्रा ने लोहरदगा (Lohardaga) के एक कॉलेज में नामांकन कराया है।





Add comment