सिल्ली: सिल्ली पुलिस को आज मिली गुप्त सूचना के अनुसार पतराहातु रोड में अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है।

थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई किया गया जहां पतराहातु रोड छोटा चाँगडु स्थित इमली पेड़ के पास से टीवीएस अपाची मोटर साईकिल JH01CN-0358 में एक बड़ा झोला के अंदर अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया है। जिसमें प्लास्टिक बोतल में अंग्रेजी शराब सीनियर प्रीमियम व्हिस्की 750ml12 बोतल एवं बुडवेसर मैग्नम कैन बियर 500ml 48 बोतल जप्त किया गया है तथा इस मामले में पतराहातु निवासी अभियुक्त विजय प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।





Add comment