हटिया स्टेशन रांची के लिए रवाना किया।
लोहरदगा : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के 17 तीर्थ यात्रियों और एक नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से हटिया स्टेशन रांची के लिए रवाना किया। सभी तीर्थ यात्रियों को हटिया स्टेशन से विशेष ट्रेन से द्वारिका और सोमनाथ की तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा। तीर्थ यात्रियों का यह जत्था निर्धारित तीर्थ स्थलों के दर्शन उपरांत 27 मार्च को वापस हटिया स्टेशन पहुंचेगा।
इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत द्वारिका और सोमनाथ की यात्रा पर जा रहे सभी यात्रियों की सकुशल यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं। उपायुक्त ने तीर्थयात्रा को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी स्वस्थ, सकुशल यात्रा कर वापस आएं।





Add comment