
सिल्ली: सिल्ली कालेज सिल्ली परिसर में शनिवार को इतिहास विभाग के सत्र 2019-22 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उदघाटन प्राचार्य डॉ मुकुंद महतो ने किया। प्रो. विश्वनाथ मुंडा ने स्वागत भाषण दिया। कालेज के विद्यार्थियों ने पढ़ाई के दौरान अपने अपने अनुभव साझा किये। छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। भावना गुप्ता और अष्टमी कुमारी ने समारोह का संचालन किया साथ ही छाया नायक के जीवन प्रसंग की सराहना की गयी। डॉ. सजंय प्रामाणिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर सावित्री बाला, प्रो नकुल चन्द्र महतो, डॉ मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रूबी, पायल एवं गौतम समेत सभी कर्मचारी व छात्र मौजूद थे।





Add comment