खूंटी:कर्रा थाना अंतर्गत कर्रा चौक के बगल में खुटी रोड स्थित उत्तम हार्डवेयर दुकान के पास दो मोटरसाइकिलों में सीधी टक्कर होने से दोनो बाईक सवार बीच रास्ते में गीरकर घायल हो गए।
दोनों घायल युवकों को कर्रा प्रखंड जेएमएम अध्यक्ष शेख फिरोज एंव स्थानीय युवकों ने कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डा.सबिता एवं जेपी ने प्रथम उपचार करने के बाद घर भेजा।
दोनो घायल युवक भादे कच्छप और संजय लकड़ा मरजा पंचायत के दिवरी गांव निवासी हैं।





Add comment