

रांची :: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धानंद रोड के महावीर चौक के पास शार्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गई आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि महावीर चौक के पास अचानक भीषण आग लग गई।स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी भीषण थी कि अनिता साड़ी दुकान तक आग की लपटें पहुंच गई। जिसे देखकर आस-पास के दुकानदारों की ओर से पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना के बाद क्षेत्र में कई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसके साथ ही इलाके के सभी दुकानदार अपने सामान की सुरक्षा में लगे रहे।





Add comment