रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी में गुरुवार की दोपहर हुए गैगवार में पुलिस कई संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. राजू चोटी, रंजीत, संतोष समेत करीब डेढ़ दर्जन से पुलिस पुछताछ में जुटी है. वही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधियों की पुलिस पहचान कर रही है.
घटना को अंजाम देने के बाद लवकुश शर्मा का फूफेरा भाई सोनू शर्मा पैदल ही भागते देखा गया है. पुलिस को जानकारी मिली है सोनू शर्मा रांची में ही कही छिपा है. छापेमारी के लिए पुलिस की करीब आधा दर्जन टीम बनाया गया है, जो घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध इलाके में छापेमारी कर रही है.
बता दे कि लालपुर थाना क्षेत्र के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके मोराबादी मे गुरुवार को गैंगवार में मारे गए अपराधी कालू लामा उर्फ कालू नेपाली पर करीब 18 अपराधिक मामले दर्ज है, कालू लामा व लवकुश शर्मा के बीच कफी समय से रंगदारी व जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. कालू लामा के वजह से लवकुश शर्मा का इलाके में वर्चस्व कम होते जा रहा था. कालू लामा गिरोह छोटे-छोटे व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलता था। कालू लामा पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था।
जेल में रहने के बाद भी मांगता था रंगदारी कालू लामा जब जेल में बंद था। इसके बाद भी वह लगातार राजधानी में लोगों से रंगदारी की मांग कर रहा है। जेल से वह फोन कर कारोबारियों को जान से मारने की धमकी दे रहा है
कुख्यात कालू अपने सबसे करीबी रोहन श्रीवास्तव को जेल से फोन कर हत्या व रंगदारी वसूलने की योजना बताता था. उस योजना को रोहन के कहने पर खबरी व काढ़ा अमली जामा पहनाता था. पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार कालू लामा 16 अप्रैल 2020 की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
वह रातू इलाके के नावासोसो गाव के एक घर में छुपकर रह रहा था। उसके साथ कोई नेपाली लड़का भी था। इस वजह से स्थानीय लोगों ने रातू थाने की पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि कालू लामा दो गर्लफ्रेंड रखता था. दोनो को अक्सर मोबाइल और घड़ी गिफ्ट करता था। दोनों गर्लफ्रेंड कालू को अपराधी जानते हुए भी साथ घूमती-फिरती थीं।





Add comment