राँची : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश को दैनिक सामान पहुंचाने वाले गिरोह की तलाश में राँची पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि रांची पुलिस ने दैनिक सामान पहुंचाने वाले तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन उग्रवादी भागने में कामयाब हो गए थे। इन तीनों उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रांची के इलाकों में छापेमारी कर रही है। सूत्रों की माने तो रांची पुलिस इस मामले से संबंधित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कई खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 61 लाख 33 हजार साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है,जो फरार अपराधी निवेश कुमार का भाई है। बता दें बीते 6 जनवरी को धुर्वा थाना पुलिस ने तीन पीएलएफआई सदस्य को साढ़े तीन लाख नगद और दो लग्जरी गाड़ी सहित अन्य नक्सली समान के साथ गिरफ्तार किया था।जिसमें कई अपराधी फरार हो गया था। फरार अपराधी में निवेश कुमार भी है।
बीएमडब्ल्यू और थार कार से करते थे PLFI उग्रवादियों को हथियार की सप्लाई
रांची पुलिस के मुताबिक ये लोग पिछले दो वर्षो से पीएलएफआई उग्रवादियों को ना सिर्फ दैनिक जरूरतों का सामान, बल्कि गोला- बारूद और हथियार भी सप्लाई करते थे। आरोपियों ने उग्रवादियों के लिए काम करते हुए लेवी के पैसे से बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार खरीद रखी थी। जिसका इस्तेमाल हथियार सप्लाई के लिए करते थे। हालांकि इस सप्लायर गिरोह का मास्टरमाइंड फिलहाल पुलिस के शिकंजे से दूर है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात धुर्वा पुलिस ने तीनों सप्लायरों को रिंग रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धुर्वा थाना क्षेत्र के होटवासी इलाके में इस गिरोह के मास्टरमाइंट निमेष के घर से साढ़े तीन लाख रुपये, 5 सिम कार्ड, 70 पीएलएफआई पर्चा, 15 पोर्टेबल टेंट, 7 स्लीपिंग बैग, सिम और मोबाइल फोन बरामद किया था।





Add comment