रांची : कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के मिनी सभागार के मंच पर अजय मलकानी के लेखन व निर्देशन में युवा रंगमंच के कलाकारों के द्वारा हिंदी नाटक “उलगुलान का अंत नहीं” का मंचन किया गया।
कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नाटक जेएफटीए के सीमित स्टूडेंट्स दर्शकों के लिए रखा गया
नाटक में झारखंड आंदोलन की कहानी की शुरुआत से लेकर बिरसा मुंडा की धोखे से की गई हत्या की घटना को मंच पर परिकल्पित किया गया।
नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे दीपक चौधरी, अभिराज, जितेंद्र वाढेर, साहिल, भारत, बादल मोहन सिंह, सोनू, संतोष पाठक, सन्नी, सिमरन वार्नवाल, शिवांग, रिया जुनी और शानू कुमार।





Add comment