लोहरदगा : रघुटोली में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, सतीश टोप्पो नामक युवक ने सरना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया। युवक सतीश टोप्पो ने अपनी शादी का कार्ड अपने गांव में बाटा जिसमे चर्च और क्रूस देख ग्रामीणों को समझ में आया की सतीश ने सरना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है।
जिसके बाद सरना समाज और ग्रामीणों ने मिलकर ग्राम समिति हरमुख रघु टोली लोहरदगा द्वारा मंगलवार को धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार सतीश टोप्पो को ग्राम सभा करके सामाजिक बहिष्कार किया गया। इस बहिष्कार बैठक में सरना धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन हुआ परिवार को सरना समाज और ग्रामीणों ने ग्राम सभा में कहा कि वे समाज के किसी भी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन करने से किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं करेगा।
ग्रामीण ने ग्राम सभा में निर्णय लिया कि सतीश टोप्पो के परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई भी संस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा। उनके परिवार वालों को मसना, सरना, अखड़ा पूजा अनुष्ठान में भाग नहीं लेंगे । गांव के परम्परागत सरना समाजिक के आयोजन से दूर रखा जाएगा। वही सरना समाज के मुकेश उरांव का कहना है सरना समाज को ईसाई धर्म द्वारा अंदर से खोखला किया जा रह है जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है इसलिए सरना समाज द्वारा कड़ा फैसला लिया गया है और समाज से धर्म परिवर्तन करने वाले लोगो को निकाला गया।
वही सामाजिक कार्यकर्ता उमेश उरांव ने कहा अंदर अंदर समाज में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है और हमे शादी के कार्ड से पता चला की इस युवक ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, पास्टर द्वारा लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया है और यह समाज में बर्दास्त नही होगा सतीश टोप्पो के खिलाफ करवाई होनी चाहिए, उसने कागजी रूप से धर्म परिवर्तन नहीं किया है।
ईसाई धर्म में परिवर्तन करने वाला सतीश टोप्पो ने कहा कि मैं स्वेच्छा पूर्वक अपनी मर्जी से ईसाई धर्म अपनाया हूं और इसी धर्म को मैं मानूंगा, कोई मुझे रोक नहीं सकता है मैं इसी धर्म में रहना चाहता हूं। वही पूरे मामले पर सरना समाज द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है और करवाई की मांग की गई है।





Add comment